योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तारयोगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार

लखनऊ : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को ध्यान में रखते हुए आज शाम को कैबिनेट विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) किया जाएगा. कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद सहित सात मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. जितिन (Jitin Prasad) के अलावा, मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं.

दरअसल, चार महीने बाद होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को काफी अहम माना जा रहा है. इसको लेकर लंबे समय से तमाम अटकलें भी लगाई जा रही थी.

बता दें कि आठ जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी को खास तवज्जो दी गई थी. इसमें जातीय गणित साधने का प्रयास किया गया था. यूपी से बनाए गए सात नए मंत्रियों में चार ओबीसी, दो दलित और एक ब्राह्मण समाज के थे. मोदी के कैबिनेट में यूपी का मजबूत प्रतिनिधित्व है. यह पहली बार है जब केंद्रीय कैबिनेट में यूपी से रिकॉर्ड 15 मंत्री बनाए गए हैं.

भाजपा यूपी चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है. पार्टी ने बूथों को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी यूपी में तीन दिन प्रवास किया और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2022 के चुनाव में भाजपा यूपी में 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. वहीं, सपा ने 400 विधानसभा सीटें जीतने की बात कही है.

मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि पिछले साढ़े चार साल के भाजपा कार्यकाल में यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. अब प्रदेश में निवेश का माहौल बना है और प्रदेश को भ्रष्टाचार व खराब कानून व्यवस्था से राहत मिली है. जनता एक बार फिर भाजपा की सरकार बनवाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *