yogi cabinet expansionyogi cabinet expansion

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन के गांधी सभागार में किया गया जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली जबकि पलटू राम, छत्रपाल गंगवार, संजीव कुमार, संगीता बलवंत बिंद, दिनेश खटिक और धर्मवीर प्रजापति को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

योगी कैबिनेट में सात नए मंत्री शामिल 

  • आगरा के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
  • दिनेश खटिक ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
  • संजीव कुमार ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
  • गाजीपुर के सदर सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंदू ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
  • यूपी के बलरामपुर से विधायक पलटू राम ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
  • बरेली की बहेड़ी सीट से विधायक छत्रपाल गंगवार ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
  • जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

योगी सरकार का ये तीसरा कैबिनेट विस्तार 

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 325 सीटें जीती थीं. इसके बाद 19 मार्च 2017 को सरकार गठन हुआ और उस वक्त पहला शपथ ग्रहण समारोह हुआ था. इसके बाद 21 अगस्त 2019 को दूसरा कैबिनेट विस्तार हुआ, जिसमें 23 मंत्रियों ने शपथ ली. आज सरकार का तीसरा विस्तार किया गया है.

पिछले महीने हुआ था मोदी सरकार का विस्तार

पिछले महीने मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में भी यूपी से सात लोगों को मंत्री बनाया गया था. संयोग से मोदी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबोसी या दलित समाज के सांसद को मंत्री बनाया गया था. आज योगी सरकार में भी एक ब्राह्मण और छह ओबीसी या दलित को मंत्री बनाया गया है. मोदी की तरह योगी सरकार ने भी ओबीसी में गैर यादव और दलित में गैर जाटव को सरकार में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें : योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, इन सात लोगों को मिलेगा मंत्री पद

कुछ लोग इसे संयोग नहीं प्रयोग कह रहे हैं. जिस तरह से बार बार मंत्रियों का परिचय उनकी जाति के साथ की जा रही है. माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही यह प्रयोग किया गया है. मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में लखीमपुर खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा (ब्राह्मण) के अलावा, महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी (ओबीसी), अपना दल की अनुप्रिया पटेल (ओबोसी), आगरा से सांसद एसपी बघेल(एससी), भानु प्रताप वर्मा (एससी), मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर (एससी), राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा (एससी) को मंत्री बनाया गया था.

अब योगी सरकार में ठीक उसी तरह से प्रतिनिधित्व दिया गया है. जितिन प्रसाद (ब्राह्मण) के अलावा संगीता बलवंत बिंद (ओबीसी), धर्मवीर प्रजापति (ओबीसी), पलटूराम (एससी), छत्रपाल गंगवार (ओबीसी), दिनेश खटिक (एससी) और संजय गौड़ ( एसटी) को मौका दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *