Saket Mishra and Tariq MansoorSaket Mishra and Tariq Mansoor

लखनऊ : राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) के बेटे साकेत मिश्रा (Saket Mishra) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के कुलपति तारिक मंसूर (Tariq Mansoor) को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य नामित किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव चंद्रशेखर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल ने आठ रिक्त पदों पर छह लोगों को एमएलसी के तौर पर मनोनीत किया है.

अन्य चार नामों में अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल, भाजपा ब्रज क्षेत्र इकाई के पूर्व प्रमुख रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा की वाराणसी जिला इकाई के प्रमुख हंसराज विश्वकर्मा और आजमगढ़ के रामसूरत राजभर शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्यपाल उच्च सदन में अधिकतम 10 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं.

UP 6 MLC list
यूपी सरकार द्वारा जारी अधिससूचना

भाजपा और मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि साकेत मिश्रा एक निवेश बैंकर, नीति योगदानकर्ता और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार हैं. वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता और सेंट स्टीफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं.

वर्तमान में 100 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधान परिषद में, भाजपा के पास 74 सदस्य हैं, जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नौ सदस्य हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद), जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और शिक्षक दल (गैर-राजनीतिक) का एक-एक सदस्य है. जबकि स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के दो-दो सदस्य हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *